बुधवार, 7 अगस्त 2019

अपनी ओजस्वी भाषा शैली से पूरे विश्व को हिला देने वाली महान राजनैतिक महिला सुषमा स्वराज जी अब हम सबके बीच नहीं रही

 सच में एक ऐसी आवाज जिसे सुनकर लोगों में जोश भर आता था हां कुछ ही दिनों पहले की बात है जब हमारी देश की एक शेरनी संसद में दहाड़ा करती थी तो उस की धमक पूरे विश्व में भारतीय वैभव पूर्ण चेहरे के रूप में दिखाई देती थी हां मैं बात कर रहा हूं हमारे देश की राजनीति की चमकते हुए सितारे सुषमा स्वराज जो आज हम सभी के बीच से निकल कर आसमान में एक तारा बन चुकी है सुषमा स्वराज अकेली बीजेपी की एक बड़ी  राजनेता ना हो के देश की महिलाओं के लिए आइकॉन बन कर  प्रेरणा देती  थी जिन्होंने भारत में महिलाओं को एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने के लिए विशेष प्रेरणादायक बनकर भारतीय राजनीति में कई दशकों तक अपनी भारतीय वेशभूषा एवं संस्कृति से पूरे विश्व को रूबरू कराया भारतीय परिधान साड़ी माथे पर बिंदी पूरी तरह से एक भारतीय नारी की तरह दिखने वाली स्वर्गीय सुषमा स्वराज की हमेशा देश के लोगों के दिलों में राज  करती थी पक्ष हो या विपक्ष हो शत्रु देश हो या मित्र देश हो सभी उनकी सधे हुए शब्दों के भाषणों से अभिभूत होकर उनकी प्रशंसा करने से पीछे नहीं हटते थे अंतिम बार उन्होंने मध्य प्रदेश के विदिशा लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर बीजेपी की नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री वाले मंत्रिपरिषद में विदेश मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण मंत्री पद लेकर अपनी क्षमता एवं प्रतिभा का परिचय दिया उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के मंत्री मंडल में भी मंत्री  रहते हुए अनेक जन हितेषी  कार्य किए थे नरेंद्र मोदी पार्ट 2 गवर्नमेंट के चुनाव में उन्होंने स्वेच्छा से स्वस्थ खराब होने के कारण लोकसभा चुनाव लड़ने मैं असमर्थता जताते हुए मंत्री पद लेने से मना कर दिया था कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य भी सही नहीं चल रहा था  उनका स्वर्गवास दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में हो गया है हम सभी देशवासी उन्हें हमेशा अपने दिलों में रखते हुए उनके किए गए कार्यों के लिए कृतज्ञ रहेंगे इस महान देश की तेजस्वी राजनीतिक महिला को हम सब देशवासी नमन करते हैं उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं🌻🌼🌼💐🙏🙏🙏🙏🙏🌻🌻🌻🌻🌻🌻

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका धन्यवाद आपने हमारे ब्लॉग पर टिप्पणी की

विश्व की कुछ घटनाएं जो कि कुछ लोगों को पहले से ही पता चल जाती हैं जिनमे रूस में आया भूकंप भी

पूर्वानुमान, सपने और आध्यात्मिक दृष्टिकोण: एक सिमुलेटेड विश्व का रहस्य ...