रविवार, 12 सितंबर 2021

बरुआसागर का ऐतिहासिक झरना तालाब हुआ ओवरफ्लो कल कल करते हुए बहने लगा झरना


बुंदेलखंड के झांसी जिले से 20 किलोमीटर दूर बरुआसागर में स्थित चंदेल कालीन ऐतिहासिक स्वर्ग आश्रम झरना तालाब जो कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता एवं धार्मिक आस्था के लिए पूरे बुंदेलखंड में बुंदेलखंड के शिमला के रूप में पहचान रखता है जहां के दिव्य संत स्वामी शरणानंद जी एक उच्च कोटि के संत थे बरुआ सागर तालाब से झरने वाला झरना बहुत ही प्रसिद्ध है यहां पर दूर-दूर से देशी एवं विदेशी पर्यटक बरसात के मौसम में झरना देखने के लिए आते हैं कुछ वर्षों से तालाब पूर्ण रूप से ना भर पाने के कारण स्वर्ग आश्रम झरना के प्राकृतिक सौंदर्य एवं झरने वाले कल कल करते झरने पर अठखेलियां करने का लोगों को आनंद नहीं मिल पा रहा था लेकिन कुछ वर्ष पूर्व हुई  अत्यधिक बारिश से जहां पिछले वर्षों में लाखों की संख्या में सैलानी बरुआसागर झरने पर आए लेकिन इस बार तालाब के समय से ना भर पाने के कारण अभी तक पर्यटक तालाब के ओवरफ्लो होने के इंतजार में थे लेकिन लोगों की इंतजार की घड़ियां गणेश महोत्सव की शुरुआत होते ही खत्म हो चुकी हैं बरुआसागर का इतिहासिक झरना तालाब पूरी तरह से भर चुका है अब यह ओवरफ्लो होकर पूर्ण रूप से झरना चालू हो गया है

स्थानीय लोगों के साथ दूर-दूर से लोग इसके सुंदर को निहारने के लिए झरना तालाब  पर पहुंच रहे हैं आप सभी से निवेदन है की कुछ वर्षों में झरना में पानी का आनंद लेते हुए इस की गहराइयों से अनभिज्ञ बाहरी लोग तालाब की गहराइयों में चले जाते या इसकी तीव्रता से बहने के कारण उसके साथ बह जाते हैं जिससे बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती है  जिससे प्रसिद्ध इतिहासिक धार्मिक प्राकृतिक स्थल पर घटित बुरी दुर्घटना एक दाग के रूप में दर्ज हो जाती है इसीलिए बाहरी लोगों से निवेदन है कि सतर्क एवं संरक्षित होकर तालाब के पास जाएं और प्राकृतिक सौंदर्य का लाभ उठाएं   बरुआसागर झरना तालाब हिंदू धार्मिक आस्था के केंद्र बिंदु मठ परंपरा के कारण जाना जाता है इसलिए यहां मांसाहारी भोजन एवं शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है इसीलिए यहां के धार्मिक माहौल को ध्यान में रखकर भोजन कार्य  एवं सफाई का ध्यान रखें सुरक्षित रहें  संरक्षित रहें जय बुंदेलखंड जय स्वामी शरणानंद🙏🙏🙏🌦🌦🌧🌝🚩🚩🚩

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका धन्यवाद आपने हमारे ब्लॉग पर टिप्पणी की

जिंदगी की सच्चाई की आंखों को खोलती हुई एक कहानी

माया के जाल में कैद — सालेहा बेगम की सीख माया के जाल में कैद — सालेहा बेगम की सिख एक सच्ची ...