मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022

भारतीय मूल के ऋषि सुनक होगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री


जिस देश के साम्राज्य में कभी भी सूरज नहीं डूबा उस देश ब्रिटेन में कई दिनों से राजनीतिक उथल-पुथल भरे माहौल के बीच पेरी मांर डेंट के नाम बापिस लेने के बाद आधिकारिक  ऐलान किया गया कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री यह खबर की जानकारी जब विश्व भर में फैली तो भारत में मन रहे त्योहार दीपावली की खुशी भारतीयों के लिए कई गुना  बढ़ गई

क्योंकि हर भारतीय के लिए यह ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है जिस देश को अंग्रेजों द्वारा  100 वर्ष से अधिक समय तक गुलाम बनाए रखा उस देश में से कोई भारतीय मूल का  प्रधानमंत्री बनने जा रहा वह भारतीयों के लिए गर्व की बात है 

और अंग्रेजो के  संविधानिक  शक्ति अधिकार की जितनी तारीफ की जाए कम है

आर्थिक मंदी की आशंकाओं और यूक्रेन रशिया युद्ध से बने हालातो के बीच यूरोप भर में  राजनैतिक आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इस समय में ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद की चुनौतियों का सामना करना आसान काम नहीं है

लेकिन नए प्रधानमंत्री से यूरोपीय यूनियन और ब्रिटेन के लोगों को लेकर काफी आशाएं है कि इस बार के क्रसमिस के पहले सब कुछ सही हो जाएगा 

भारतीयो को ऋषि सुनक के प्रधान मंत्री बनने के बाद क्या लाभ होगा यह कह पाना अभी जल्दबाजी होगा क्योंकि राजनीतिक  हालात अभी भी पूरी तरह से यूरोपीय संघ और अमेरिकी ,नाटो के राजनीतिक हालात और रूस के  अगले कदम से तय होंगे

कुछ भी हो लेकिन भारतीयों में गजब का उत्साह बना हुआ हैं जिसका एक ओर कारण ऋषि सुनक का भारत में बहुसंख्यक समुदाय हिन्दू होना बताया जा रहा है


ऋषि सुनक के प्रधान मंत्री बनने की आधिकारिक घोषणा होने के बाद विश्व भर में सभी सोशिल मीडिया में तरह तरह के मीम्स और कहानी आने लगी हैं 


ऋषि सुनक को लेकर लोग उनसे मिलती जुलते फोटो को डालकर जोक्स बना रहे है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका धन्यवाद आपने हमारे ब्लॉग पर टिप्पणी की

विश्व की कुछ घटनाएं जो कि कुछ लोगों को पहले से ही पता चल जाती हैं जिनमे रूस में आया भूकंप भी

पूर्वानुमान, सपने और आध्यात्मिक दृष्टिकोण: एक सिमुलेटेड विश्व का रहस्य ...