मंगलवार, 2 जून 2020

डॉनल्ड ट्रंप विश्व का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति या सबसे बड़ा कार्टून इसके अजीबोगरीब कारनामों से अमेरिका की प्रगति हो गई शून्य

🗽इतिहास🗣️ अपने आप को 🎭दोहराता जरूर है 🌎पूरे विश्व में 😷कोरोना🐉वायरस 👹महामारी के बीच 🇱🇷संयुक्त राज्य अमेरिका में 🌚अश्वेत अमेरिकी नागरिक  रेस्टोरेंट गार्ड के साथ अमेरिकी पुलिस द्वारा की गई सख्ती से उसकी मौत से उपजे वहां के लोगों में असंतोष ने अमेरिकी जनमानस में डॉनल्ड ट्रंप की मीडिया एवं पैसे के दम पर बनाई गई छवि तार तार होते दिखाई दे रही है पूरे विश्व में अपने अजीबोगरीब निर्णय एवं वक्तव्य के कारण हंसी का पात्र बने डॉनल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर पूरे विश्व के राजनेताओं से लेकर आम नागरिक आलोचना करते आए हैं
उद्योगपति से राजनेता बने डॉनल्ड ट्रंप पूरी तरह से फिल्मी कार्टून की तरह अपनी छवि आम लोगों में बनाए हुए उनकी नीतियों के कारण आज संयुक्त राज्य अमेरिका के स्थापना के बाद इस देश की बौद्धिक लोगों बुद्धिमता को हंसी का पात्र बना दिया है विश्व महाशक्ति कहलाने वाला देश संयुक्त राज्य अमेरिका अपने स्वर्णिम इतिहास में सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की है विश्व की सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति जैसे गरिमामय कुछ पद पर डॉनल्ड ट्रंप जैसे अयोग्य व्यक्ति के बैठने के बाद लगातार उनके मूर्खतापूर्ण निर्णय से अमेरिकी  के साथ पूरे विश्व में उथल-पुथल मची हुई है यह पहली बार है पूरे विश्व का नेतृत्व करने वाला अमेरिका आज देश के भविष्य को लेकर अपनी स्पष्ट नीति नहीं बना पा रहा है बौद्धिक आर्थिक सामरिक दृष्टि से अमेरिका को समृद्ध बनाने के लिए यहां के श्वेत एवं अश्वेत दोनों लोगों का बराबरी से योगदान रहा है मौलिक अधिकार के लिए अमेरिका पूरे विश्व में जाना जाता है लेकिन वर्तमान में जिस प्रकार से बेरोजगारी की दर अपने चरम पर है लोगों को खाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है वही लगातार गलत नीतियों के कारण अमेरिका जैसे देश को विभिन्न देशों से मतभेद एवं प्रतिस्पर्धा के लिए खड़ा होना पढ़ रहा है जिस प्रकार से वर्तमान में अमेरिकी लोग सड़कों पर उतर कर सबसे मजबूत सुरक्षा तंत्र को धता बताते हुए आगजनी तोड़फोड़ की घटनाओं से पूरे विश्व भर के राजनेताओं मीडिया उद्योगपतियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है आने वाले समय में विश्व के अनेक देशों में इस प्रकार के हालात होने की आशंका से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता आज पूरा विश्व दो भागों में बटा हुआ है अमीरों का विश्व गरीबों का विश्व इस लड़ाई में कहीं ना कहीं मानवता पिसती जा रही है कोई व्यक्ति अधिक समय तक पैसे  सैन्य बल मीडिया जैसे पावर को इस्तेमाल करके सर्वोच्च पर नहीं रह सकता क्योंकि मजबूर इंसान को एक हद तक डराया धमकाया एवं दबाया जा सकता है लेकिन इतना भी नहीं डराओ के लोग डरना भूल जाएं जब लोग डरना भूल जाते हैं तो वह चलता फिरता मानव बम बन जाता है वर्तमान में विश्व के सभी देशों के राजनेताओं शासन प्रशासन को चाहिए विश्व में फैल रही अशांति रोकने के लिए  अपने-अपने अहम अहंकार एवं महत्वाकांक्षा को छोड़कर अमीरी और गरीबी के के बीच बढ़ रहे फासले में संतुलन बनाकर चलने के साथ अपनी जवाबदेही भी बनाए🎯😷

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका धन्यवाद आपने हमारे ब्लॉग पर टिप्पणी की

विश्व की कुछ घटनाएं जो कि कुछ लोगों को पहले से ही पता चल जाती हैं जिनमे रूस में आया भूकंप भी

पूर्वानुमान, सपने और आध्यात्मिक दृष्टिकोण: एक सिमुलेटेड विश्व का रहस्य ...