शनिवार, 13 मार्च 2021

हर किसी पर आंख बंद कर विश्वास घातक हो सकता है सनम तो डूबेंगे आप को भी ले डूबेंगे


 जीवन में मनुष्य कुछ पाने  के लिए हर किसी पर आंख बंद कर विश्वास करने लगता है और वह सोचता है कि जिस पर मैं विश्वास कर रहा हूं वह मुझे सफलता के आसमान पर पहुंचा देगा

लेकिन हर रथ के  सारथी श्री कृष्ण नहीं होते  अनजाने में लोग ऐसे व्यक्तियों पर भी विश्वास कर लेते हैं जो कुशल सारथी होने का ढोंग कर कर गलत तरीके से रथ पर बैठ जाते हैं जो भविष्य में उन्हें पूरी तरीके से बर्बादी के रास्ते पर पहुंचा देते 


प्रथम विश्व युद्ध के बाद  विश्व भर में अपने कारनामों एवं अपनी अहंकारी नीतियों को लागू करके हिटलर पूरे विश्व भर में अपनी तानाशाही के बल पर अपने आप को सर्वश्रेष्ठ कहलाने के लिए लोगों को गुमराह करता था उसका मत था कि वह ईश्वर का प्रतिनिधि है एवं वह पूरे विश्व पर राज करने के लिए उसने इस पृथ्वी पर जन्म लिया हैं शुरुआत में कुछ सफलता मिलने पर जर्मनी एवं उसके सहयोगी देश एवं वहां के लोग उसे ईश्वर का प्रतिनिधि मानकर उसके एक इशारे पर अपनी एवं अपने परिवार की जान दाव पर लगा देते थे

उसी के इशारों पर अनेक यहूदियों एवं शत्रु देशों के सैनिकों एवं लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया एवं उपनिवेश एवं साम्राज्य बढ़ाने के लिए कई घातक हथियारों का निर्माण करके पूरे विश्व भर में उथल-पुथल मचा दी

लेकिन बुरे का अंत बुरा होता है अंत में हिटलर एवं जर्मनी का पतन हुआ और हिटलर ने सबसे बड़ा कायराना कार्य करके  आत्महत्या कर ली


और अपने सभी सहयोगियों को बर्बादी की कगार पर छोड़ दिया  इस प्रकार के व्यक्तियों को बढ़ावा देने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान उन लोगों का भी होता है जो कुछ चाहने की चाहत में हर किसी पर आंख बंद करके विश्वास कर लेते हैं बिना किसी अंजाम की परवाह किए बगैर लेकिन हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती इसी सरकार कुछ सफलता अर्जित करने वाला व्यक्ति ईश्वर का प्रतिनिधि नहीं हो सकता अपने स्वविवेक का इस्तेमाल करें अपने अच्छे और बुरे को इत्मीनान से समझकर प्रत्येक कार्य करें इसी में मानव जाति की भलाई 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका धन्यवाद आपने हमारे ब्लॉग पर टिप्पणी की

विश्व की कुछ घटनाएं जो कि कुछ लोगों को पहले से ही पता चल जाती हैं जिनमे रूस में आया भूकंप भी

पूर्वानुमान, सपने और आध्यात्मिक दृष्टिकोण: एक सिमुलेटेड विश्व का रहस्य ...