पिछले कुछ वर्षों से एक प्रोपोगेंडा चला कर देश के महापुरुषों के चरित्र का हनन करने का प्रचलन बन गया है आज कोई भी सड़क छाप व्यक्ति किसी भी महापुरुष के चरित्र पर कीचड़ उछाल देता है और कथित सोशल मीडिया उस को हवा देने लगती है वर्तमान समय में जिस प्रकार से एक हत्यारे नाथूराम गोडसे जिसने एक अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी को सीने मैं गोली मारकर उनके जीवन का अंत कर दिया था उस मनोरोगी व्यक्ति को महान बताने में लगे हुए है इतिहास हमें बताता है कि किस प्रकार एक व्यक्ति ने अपने खुशहाल आधुनिक जीवन को त्याग करके पूरे विश्व में एक हिंसा के प्रति अहिंसा की लड़ाई लड़कर अहिंसा का जो हथियार दिया है वह वर्तमान समय एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत ही कारगर हो रहा है लेकिन वर्तमान में जिस प्रकार से लोगों में हिंसा भरी जा रही है वह आनेे वाली पीढ़ियों के लिए नासूर साबित होगी वर्तमान में पूरे विश्व में जिन देशों में हिंसक लोग रहते हैं उनका हश्र सबके सामने है जर्मनी में जब हिटलर का उदय हुआ था तो वह सब हिंसा पर उतारू हो कर अपने आपको भगवान का प्रतिनिधि मान कर लोगों पर अत्याचार कर रहा था लेकिन बाद में उसका अंत खुद आत्महत्या करने के बाद हुआ था कथित सोशल मीडिया के इतिहास मैं पढ़ाया जा रहा है कि किस प्रकार नाथूराम ने देश हित मैं हत्या की थी हिंसा का अंत बहुत ही खराब होता है अगर वर्तमान में नाथूराम गोडसे ढूंढने के लिए आप सड़कों पर निकलेंगे तो हर गली मोहल्ले में सिरफिरे टाइप के नाथूराम गोडसे मिल जाएंगे लेकिन गांधी को ढूंढने के लिए पीढ़ियां गुजर जाएंगी क्योंकि ऐसी दिव्य आत्मा सदियों में जन्म लेती हैं जिस व्यक्ति अहिंसा सादापन दया भावना एवं परोपकार के लिए पूरी दुनिया नतमस्तक थी और है पूर्व में उस समय के इंग्लैंड के प्रधान मंत्री ब्रिस्टल चर्चील ने इंग्लैंड की महारानी द्वारा आमंत्रित किए गए भोज में महात्मा गांधी के लिबास को देख कर कहा था की आनेे वाली पीढ़ियांं आश्चर्य करेंगी कि ऐसा व्यक्ति भी इस दुनिया में पूर्व में हुआ होगा अब सवाल ये उठता हैैैै कि क्या कारण है कि वर्तमान मैं लोग इतने ज्यादा हिंसक कैसे हो गए की आपसी बातचीत से लेकर सोशल मीडिया तक मैं गालियों से बात करने लगे और हर तर्क वितर्क की बात पर उग्र हो जाते है पहले तो हमारा देश व समाज ऐसा नहीं था 🎯🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳✍awaj ngo
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विश्व की कुछ घटनाएं जो कि कुछ लोगों को पहले से ही पता चल जाती हैं जिनमे रूस में आया भूकंप भी
पूर्वानुमान, सपने और आध्यात्मिक दृष्टिकोण: एक सिमुलेटेड विश्व का रहस्य ...

-
आईपीएल 2025 के राजस्थान रॉयल्स एवं गुजरात टाइटल्स के बीच ऐतिहासिक मुकाबले में क्रिकेट इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। ...
-
1. क्या है गोल्ड एटीएम? गोल्ड एटीएम एक ऐसा स्वचालित मशीन है जो सोने को स्कैन कर, उसकी शुद्धता जांचकर, उसे पिघलाकर, तौलकर, तुरंत नकद राशि को ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपका धन्यवाद आपने हमारे ब्लॉग पर टिप्पणी की