शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

रेल को टारगेट बनाकर युवा कर रहे हैं जीवन से खिलवाड़ वीडियो फोटो से जांदा कीमती मनुष्य जीवन है

पिछले दिनों यह वीडियो पूरे देश भर में वायरल हुआ जिसमें एक युवा द्वारा यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आती हुई ट्रेन के बगल में खड़े होकर चलते हुए बिना किसी गति एवं दूरी का अनुमान लगाकर जिस कारण ट्रेन का पार्ट उस युवक ने टकराता है और वह दूर जाकर गिर जाता है मुझे पता नहीं क्यों है इस दुनिया में है या नहीं लेकिन ऐसे हादसे कहीं ना कहीं उस युवा के परिवार एवं रेल गाड़ी चला रहे चालक एवं सहायक चालक एवं आसपास तैनात रेल कर्मचारियों के लिए जीवन भर के लिए   टीस दे जाते हैं की कहीं ना कहीं वह सोचती है कि  मैं शायद उसे बचा सकता था और सतर्कता ना बरतने के कारण यह दुर्घटना हुई थी आए दिन रेल के संबंध में ऐसी घटनाएं आती रहती है जिसमें नवयुवक  एवं व्यक्ति परिवार की समस्याओं से जूझ कर  ट्रेन के आगे आकर अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं जाने वाला तो चला जाता है लेकिन कहीं ना कहीं कई लोगों के दिमाग में एक सदमा जैसा दे जाता चालक एवं सहायक चालक के साथ रहने वाले गार्ड उस एरिया में काम करने वाले पॉइंटमैन लाइनमैन एवं गेटमैन कहीं ना कहीं घटित होने वाली दुर्घटना के बाद काफी दिनों तक सदमे में रहते हैं  एवं उनके लिए कुछ घटनाएं याद के रूप में बड़ी दुखद यादें दे जाती है परिवार के साथ एवं खाना खाने के समय पूजा करने के समय उसे वही दृश्य घूमता रहता है पता नहीं किन परिस्थितियों में लोग जीवन से तंग आकर ऐसे अपराधिक निर्णय ले लेते हैं जिसकी भरपाई करना उनके परिवार के लिए बड़ा ही असंभव कार्य होता है आए दिन रेलवे की  विद्युत लाइन ओ एच ई को पकड़कर जल जाने की घटनाएं होती रहती है ओ एच ई का करंट इतना हाई होता है की छूते ही संबंधित व्यक्ति के पूरे शरीर को पल भर में जला देती है लोगों द्वारा कई तर्क दिए जाते हैं दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति तार को पकड़ते लेकिन समझ में नहीं आता आखिर लोग रेल को ही क्यों टारगेट बना रहे हैं धीरे धीरे आत्महत्याओं करने का सबसे आसान तरीका रेलवे बनता जा रहा है लोगों को पता भी है की ऐसी दुर्घटनाओं में रेल प्रशासन संबंधित व्यक्ति के परिवार को किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं देती फिर भी लोग रेलवे को टारगेट करते हैं आपको बता दें की कटकर रेल दुर्घटना होने के बाद अनेक प्रकार की फॉर्मेलिटी पोस्टमार्टम होने के उपरांत ही संबंधित दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के शव को उनके परिवार को सौंपा जाता इस प्रक्रिया में एक बहुत बड़ा समय लग जाता है इस प्रक्रिया में संबंधित रेल कर्मचारियों के साथ व्यक्ति के परिवारिक सदस्यों को जो पीड़ा एवं तनाव झेलना पड़ता है उसकी कल्पना करना असंभव है जीवन जैसी अमूल्य निधि की महत्ता को समझते हुए रेल प्रशासन एवं रेल कर्मचारियों द्वारा विशेष प्रयास किए जाते हैं कि किसी भी प्रकार की दुर्घटनाएं ना घटित हो जिससे जेल प्रशासन पर एवं कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार का दाग लगे भारतीय रेल द्वारा समय-समय पर लोगों को अनेक प्रकार से जागरूक किया जाता है की जितना हो सके रेल लाइन से  दूर  रहे एवं ट्रैक को पार करते हुए किसी प्रकार के मोबाइल एवं गैजेट का प्रयोग ना करें एवं  मोबाइल फोन से वीडियो फोटो खींचने के लिए अपने जीवन को जोखिम में ना डालें वाहन को गेट बंद होने के बाद जबरदस्ती  रेल लाइन से निकालने की कोशिश ना करें जैसे अनेक प्रकार के कारण जो दुर्घटना का कारण बनते हैं रेल प्रशासन एक मोटी राशि खर्च कर लोगों को जागरूक करने का कार्य करती है उसके बाद भी इस प्रकार की दुर्घटनाएं कहीं ना कहीं लोगों को मनोवैज्ञानिक रूप से सशक्त ना होने का कारण हो सकती है जीवन अमूल्य है जीवन का मूल्य उनसे पूछिए जो एक किडनी एक आंख बिना हाथ पैर गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर एक-एक दिन ईश्वर से दया के रूप में मांगते हैं फिर क्यों व्यक्ति छोटी-छोटी मानसिक समस्याओं एवं लापरवाही मैं जीवन को दांव पर लगा देते कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जिन्हें माफ करना भगवान के लिए भी असंभव हो जाता है रेल  से दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचने वाले लोगों का हाल भी बहुत बुरा हो जाता है इसीलिए सभी  छोटे बड़े भाई बहन एवं अन्य समस्याओं से ग्रसित लोगों से निवेदन है जीवन में भगवान ने भी संघर्ष  किया हम तो मात्र इंसान हैं मनुष्य जीवन का नाम ही संघर्ष होता है सभी के जीवन में संघर्ष आता है एवं दुख के बादल छठते भी हैं अच्छे समय का इंतजार कीजिए आत्म संतोष रखिए आज नहीं तो कल आप जीवन में जरुर सफल होंगे असफलता ही सफलता की कुंजी होती है खुश रहे अपने एवं अपने परिवार का ख्याल रखें सुरक्षित रहें संरक्षित रहें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका धन्यवाद आपने हमारे ब्लॉग पर टिप्पणी की

विश्व की कुछ घटनाएं जो कि कुछ लोगों को पहले से ही पता चल जाती हैं जिनमे रूस में आया भूकंप भी

पूर्वानुमान, सपने और आध्यात्मिक दृष्टिकोण: एक सिमुलेटेड विश्व का रहस्य ...