बुधवार, 26 जून 2019

वर्ल्ड कप के मैच देखकर जोश में आए विधायक जी चलाया बल्ला

क्रिकेट का जुनून लोगों के सर पर चढ़कर बोल रहा है वर्तमान समय में इंग्लैंड में  विश्व में लोकप्रिय खेल क्रिकेट का महाकुंभ विश्वकप चल रहा है जिसे देखने के लिए कई गुना अधिक कीमत का टिकट लेकर दर्शक इंग्लैंड के स्टेडियम पहुंच रहे हैं वही  आम से लेकर खास  दर्शक जो अपने अपने तरीके से इस खेल का इंजॉय करते हुए इस खेल को दीवानगी की हद तक चाहते हैं  उनकी इस चाहत एवं लोकप्रियता  को भुनाने के लिए बड़ी बड़ी कंपनियां से लेकर छोटे छोटे दुकानदार उद्योगपति क्रिकेट को बीच में रखकर अपने व्यापार कंपनी को बढ़ाने के  लिए प्रयास कर रही है वही बात करें देश के राजनेताओं की वह भी इस खेल के लोकप्रियता को भुनाने के लिए पीछे नहीं है वह पूरी नजर रखे हुए हैं वर्ल्डकप से लेकर छोटे आयोजनों पर जिससे अधिक से अधिक लोगों में  क्रिकेट के माध्यम से अपनी लोकप्रियता को बनाया जा सके अभी हाल ही  में इंदौर के विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के बड़े लीडर  के  पुत्र द्वारा क्रिकेट के बल्ले से  निगम कर्मचारी की सार्वजनिक स्थल पर विभिन्न प्रकार के क्रिकेट के शॉट खेलकर पिटाई की जो पूरे देश में चर्चा का विषय है लोगों में उत्सुकता इस बात से नहीं कि एक विधायक ने कर्मचारी की पिटाई की बल्कि उत्सुकता एवं रोमांच इस बात से है कि क्रिकेट के बल्ले द्वारा पिटाई की गई  इस पिटाई से युवाओं में क्षेत्रीय लोगों में जो समस्याओं से ग्रसित थे एवं क्रिकेट प्रेमियों में विधायक जी का  क्रेज बढ़ गया है वह  इस  क्रिकेट  के बल्ले से पिटाई का वीडियो बार-बार देखकर मजे ले रहे हैं विधायक जी का क्या होगा क्या नहीं होगा यह तो भविष्य बताएगा लेकिन वर्तमान में दर्शकों का बड़ा ही मनोरंजन हो रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका धन्यवाद आपने हमारे ब्लॉग पर टिप्पणी की

विश्व की कुछ घटनाएं जो कि कुछ लोगों को पहले से ही पता चल जाती हैं जिनमे रूस में आया भूकंप भी

पूर्वानुमान, सपने और आध्यात्मिक दृष्टिकोण: एक सिमुलेटेड विश्व का रहस्य ...