शनिवार, 8 जून 2019

बड़े मंगल पर पूरे लखनऊ में कोई भी भूखे पेट नहीं सोता

हमारी पृथ्वी पर कुछ ही दिव्य शक्ति है जो अजर अमर हैं उनमें से एक दुनिया के सबसे बडे भक्त कहलाते है। वह वीरो के वीर महावीर बजरंग वली हनुमानजी हैं जो अपने भक्तों की सभी पीडा हर लेते हैं भूत पिशाच सब भय खावे यम के दूत निकट न आवे शनिदेव जी की कुद्रिष्टि से बचाने बाले महावीर हनुमानजी की जयंती महोत्सव के बाद सबसे जादा जेष्ठ मास के मंगलवार एवं शनिवार को जिसे बडा मंगल कहते है इस दिन देश के अनेक स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ भंडारे के आयोजन होते हैं सबसे अधिक लखनऊ मे बड़े मंगलवार एवं शनिवार को भंडारे होते हैं कि पूरे लखनऊ मे कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नही सोता हैं लोगों की एक ऐसी आस्था जो उन्हें इन्सान बनाती हैं तो हर किसी को आस्थावान होना चाहिए। Awaj ngo

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका धन्यवाद आपने हमारे ब्लॉग पर टिप्पणी की

जिंदगी की सच्चाई की आंखों को खोलती हुई एक कहानी

माया के जाल में कैद — सालेहा बेगम की सीख माया के जाल में कैद — सालेहा बेगम की सिख एक सच्ची ...